Monday, January 6, 2025

सहारनपुर में कार्यवाही से घबराये एक शातिर वांछित गैंगस्टर ने थाने में किया आत्मसमर्पण, अपराध से की तौबा

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना मण्डी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही से घबराये एक शातिर वांछित गैंगस्टर ने थाने पर आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से  तौबा की व भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने जब आज एक शातिर वांछित गैंगस्टर  शहजाद उर्फ़ भूरा गले में तख्ती डालकर घुटनों के बल बैठकर पहुंचा,तो थाने में बैठे लोग उसे देखकर दंग रह गए। शातिर वांछित गैंगस्टर  शहजाद उर्फ़ भूरा पुलिस के सामने रोते हुए बोला, साहब मुझे छोड़ दो अब मैं कभी अपराध नहीं करूंगा।
बता दें,कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने थाना सरसावा में अपनी तैनाती के दौरान बड़े से बडे अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई कर उन्हें थाने में सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था। अब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने थाना मण्डी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो पर भी अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एक दर्जन से अधिक मुकदमो में वांछित चल रहे कलसिया रोड मनसा कालोनी एवं हाल पता मदरसे वाली गली,नई कालोनी निवासी शातिर वांछित गैंगस्टर शहजाद उर्फ़ भूरा पुत्र मजीद की तलाश में थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह लगातार लगे हुए थे। पुलिस की लगातार चल रही दबिशो के डरकर आज शाम  हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा अपने गले में तख्ती डालकर थाना मण्डी पहुंचा, जहां पर इस हिस्ट्रीशीटर शीटर ने थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर अपराधो से तोबा की और बोला साहब मुझे छोड़ दो मैं मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करूंगा।
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त हिस्ट्रीशीटर को चेतावनी भरे शब्दों में कहा,कि वह अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सहारनपुर में कही अपराध करते पाया गया,तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।  इस शातिर अपराधी पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!