मेरठ। फर्जी आईडी पर सिम एक्टिवेट कर विदेश भेजने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने भैसाली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। यह गिरोह दुबई, कंबोडिया, चीन आदि देशों में करीब दो हजार सिम सप्लाई कर चुका है। जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में हो रहा था। एसटीएफ टीम ने आरोपी के पास से 179 सिम और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। सदर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ को कई दिन से खबर मिल रही थी कि एक गिरोह फर्जी आईडी पर सिम लेकर उन्हें एक्टिवेट कर भारत के बाहर दुबई, कंबोडिया, चीन आदि देशों में सप्लाई कर रहा है। इन सिमों का इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता है। इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया था।
वहीं, शुक्रवार को सूचना मिली कि गिरोह का एक सदस्य भैसाली बस स्टैंड पर खड़ा है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और रितिक राज पुत्र रामबाबू रजक को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलरूप से ग्राम हजरतपुर थाना मिनापुर जनपद मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। फिलहाल पटना के कुनाई चौक बसंत बिहार कॉलोनी में रहता है।