Tuesday, April 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में बाइक चोरों का गिरोह पकड़ा, अपने शौक को पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी

चरथावल। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बाइक चोरों को अलावलपुर चौकी बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस में बाइक चोरों के पास चार बाइके बरामद की है। तीन बाइक चालू हालत में व एक बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों को जेल भेज दिया है, पकड़े गए तीनों चोर आपस में गहरे दोस्त हैं तथा शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी कर पार्ट्स निकालकर पार्ट्स को बेचकर अच्छी कमाई करते हैं।

सीओ सदर विनय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बाइक चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। चरथावल क्षेत्र के अलावलपुर चेक पोस्ट पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया व दधेडू चौकी प्रभारी शिव सिंह नागर कांस्टेबल सोहनवीर, सचिन आदि के साथ चैकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के सदस्यों आकाश पुत्र पोलिन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, धर्मेन्द्र पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम अम्बेटा मोहन थाना बडगांव सहारनपुर व राजन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सराय थाना रामपुर मनिहारन को गिरफ्तार करते हुए तीन बाइक व एक बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए।

तीनो चोरो ने पूछने पर बताया कि हम तीनो दोस्त है, हम मोटर साइकिलो की चोरी करके धर्मेन्द्र की मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान जडौदा पाण्डा सहारनपुर में खड़ा कर देते है, जिनको धर्मेन्द्र ग्राहको की मोटर साईकिलों में कुछ पार्ट्स बदल देता है तथा बचे हुए शेष पार्टस को चलते फिरते हुए कबाडियो को बेच देते है, जिस मोटरसाइकिल के पार्ट बरामद हुए है, मोटर साईकिल लगभग डेढ़ माह पहले ग्राम दधेडू से चोरी की थी।
चोरी की गई मोटर साईकिलों के अन्दर के पार्टस अज्ञात ग्राहको की मोटर साईकिलो में डाल कर बेच दिये शेष बचे पार्ट व चोरी की मोटर साइकिल को ग्राहको को बेचने जा रहे थे पुलिस ने पकड़ लिया। हमसे जो अपाची मोटर साइकिल बरामद हुई है, यह काफी दिनो पहले दिल्ली से चोरी की थी। इस मोटरसाइकिल को हम अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने में प्रयोग करते है। शेष दोनों मोटरसाइकिल हमने काफी दिनो पहले आसपास के क्षेत्रों से चोरी की थी, जिनकी हम नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे। वाहन चोरी कर पार्टस बेचने से हमारी अच्छी कमाई हो जाती है, जिससे हम अपने शोक पूरे करते है। पुलिस ने पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में दोस्त निकले हत्यारे, कूकड़ा से गायब था ई रिक्शा चालक, युवक का शव ककराला के जंगल से बरामद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय