ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सैफ पुत्र खुर्शीद, मुकेश पाल पुत्र विजयपाल, अतुल पुत्र जगबीर तथा कामिल पुत्र साजिद को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे गए 6 मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली दो मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इससे पूर्व भी कई बार जेल जा चुके हैं। इन्होंने एनसीआर में लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।