गाजियाबाद। जीडीए की टीम ने ग्राम पिपलहेड़ा में बसाई जा रही अवैध काॅलोनी को ध्वस्त कर दिया है। टीम ने काॅलोनी के मुख्य द्वार व सड़क और काॅलोनाइजर के कार्यालय पर जेसीबी चलवा दी।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ग्राम पिपलहेड़ा में एसआर एंक्लेव के नाम से मोहम्मद जाहिद हुसैन और यूसुफ अली द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर नोटिस देकर काम रोकन की चेतावनी दी गई थी। काम नहीं रुकने पर टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि काॅलोनी का मुख्य द्वार बंद मिला, जिसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। सड़क, डिवाइडर, पार्क और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर कुछ लोग हंगामा करने पहुंच गए। धौलाना पुलिस और जीडीए की टीम हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।