Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबाद सीकरी खुर्द में अवैध निर्माण पर जीडीए ने चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। सीकरी खुर्द में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर बृहस्पतिवार को जीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 844, 845 और 846 में 20,000 वर्ग मीटर जमीन पर विक्रम सिंह, विपिन कुमार और संजीव गर्ग द्वारा निर्मित अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

 

भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

[irp cats=”24”]

 

 

सड़कों और बिजली के खंभों के साथ चार दुकानों को भी नष्ट किया गया। इससे पहले 12 दिसंबर को इसी कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी, लेकिन कॉलोनाइजर ने इसे फिर से सुधार लिया था। इस बार अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। इसी क्षेत्र में एक और अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई की गई। यहां 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था। इन कॉलोनियों ने संजीवनी स्टेट कॉलोनी से अवैध रूप से दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया था।

मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश

 

 

कॉलोनीवासियों की शिकायतों के बाद प्राधिकरण ने इस रास्ते को भी बंद कर दिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय