गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम मोरटा के खसरा संख्या 1157, 1160, 1161 में लगभग 18 बीघा जमीन पर बिल्डर द्वारा अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्देश दिये कि बिना मानचित्र स्वीकृति कोई कार्य न कराया जाये। जोन संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया कि सतत निगरानी रखते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाये।
प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी। इस क्रम में निर्माणकर्ताओं,विकासकर्ताओं को निर्देश दिए कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार निर्माण किया जाये।