गाजियाबाद। गाजियाबाद में मौसम दिन और रात में अलग-अलग हो रहा है। पछुआ हवाएं चलने से रात में हल्की ठंड बढ़ रही है तो वहीं दिन में तेज धूप परेशान कर रही है। गाजियाबाद का अधिकतम तापमान चार डिग्री तकि बढ़ गया है। दो दिन पहले अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि रविवार को 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पछुआ हवाओं के कारण दिन में तेज और साफ धूप निकल रही है। वहीं रात में मौसम ठंडा हो रहा है। दिन में धूप और रात में ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है। पछुआ हवा के रूकने से दिन में तेज धूप बढ़ रही है। जबकि रात के तापमान में गिरावट आ रही है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखे जा रहे हैं। दोपहर में जहां तेज धूप होती है, वहीं रात में सर्दी बढ़ रही है। दिन और रात के तापमान में इन दिनों काफी अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव के अनुसार गाजियाबाद वासियों को अभी दिन में तेज धूप से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। पछुआ हवा के रूकने से दिन में तेज धूप और बढ़ेगी। इससे दिन में गर्मी से लोगों को परेशानी होगी।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
एक तरफ जहां शहर के तापमान में वृद्धि हो रही है वहीं हवा की सेहत में सुधार से लोगों को राहत मिल रही है। गाजियाबाद में इन दिनों वायु प्रदूषण से लोगों को राहत है। संजय नगर का एक्यूआई 90 दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम का एक्यूआई 140 था। साहिबाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी सुधरा रहा। साहिबाबाद का एक्यूआई 114 दर्ज किया गया।