गाजियाबाद। गाजियाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरिओम राजपूत को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। उन्हें कौशांबी थाने में दाखिल कर लिया गया है और उनके खिलाफ लिखापढ़ी की कार्रवाई की गई है।
देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
एंटी करप्शन ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर हरिओम राजपूत को रंगेहाथों गिरफ्तार किया, जब वह एक ऑटो चालक से सड़क पर ऑटो चलाने की अनुमति देने के बदले में 10 हजार रुपये की घूस ले रहे थे। यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई के तहत दर्ज किया गया है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
गिरफ्तारी के बाद, आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है और उन्हें थाने में रखा गया है। अब मामले की जांच और आगे की कार्रवाई की जाएगी।