Wednesday, January 22, 2025

गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा 340, जहरीली हुई शहर की हवा

गाजियाबाद। दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। शहर से देहात तक बम-पटाखे फोड़ने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। नतीजा, आसमान में जहरीले धुएं के बादल छाए हैं। आतिशबाजी के कारण गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 पर पहुंच गया है। जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में माना जा रहा है।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद वालों ने दिवाली पर देर रात तक तमाम प्रतिबंधों को धुएं में उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी की। शाम से शुरू हुआ बम-पटाखे फोड़ने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। चारों और धुएं और पटाखों की गंध के कारण आसमान में जहरीले धुएं के बादल छाए हुए हैं।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

सुबह से वातावरण में धुंध छाई हुई है। आतिशबाजी के कारण गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया। हवा में जहर घुलने से स्वास्थ्य और खास तौर से श्वास संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। साहिबाबाद, लोनी, वसुंधरा और आनंद विहार सहित प्रमुख क्षेत्रों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में है। शहर की आबो हवा में पीएम 2.5 की सांद्रता बढ़ी है। जिससे सांस के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई।

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

पिछले साल दिवाली पर आसमान साफ था और अनुकूल मौसमी संबंधी परिस्थितियों के कारण गाजियाबाद का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया था। इस साल दिवाली पर शहर में प्रदूषण का स्तर पूरे चरम पर पहुंच गया। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों, पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण स्थिति और खराब हो गई। इसमें दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने हवा में जहर घोलने का काम कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!