शामली नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जनपद की तीन नगर पालिका परिषद हो तथा सात नगर पंचायतों के लिए नामांकन किए गए जिसके तहत अध्यक्ष पद के लिए 137 तथा सभासद पद के लिए 940 नामांकन पत्र जमा किए गए मंगलवार 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई।
जिसमें अध्यक्ष पद के चार तथा सभासद पद के 10 परचे त्रुटि पूर्ण पाए जाने के कारण निरस्त किए गए नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन पत्र जमा कराए थे जिनमें से चार नामांकन निरस्त कर दिए गए और इस प्रकार 15 नामांकन सही पाई गई कैराना नगर पालिका के सभासद पदों के लिए 230 नामांकन में से एक नामांकन निरस्त किया गया और 229 नामांकन वैध पाई गई नगर पालिका परिषद शामली के सभासद पद के लिए 160 नामांकन पत्र जमा कराए गए थे।
जिनमें दो नामांकन निरस्त किए गए नगर पालिका परिषद कांधला के सभासद पद के लिए नामांकन किए गए 108 में से पांच नामांकन निरस्त किए गए नगर पंचायत बनत के सभासद पद के लिए 69 नामांकन किए गए थे जिनमें से एक नामांकन निरस्त किया गया।
इसी प्रकार नगर पंचायत थाना भवन के सभासद पद के लिए जमा कराए गए तो नामांकन पत्रों में से एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया इस प्रकार जनपद के 10 नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 133 नामांकन वैध पाए गए तथा सभासद पद के लिए 930 नामांकन विधि मान्य करार दिए गए.