Tuesday, September 10, 2024

गाजियाबाद के विकास को लगेंगे पंख, हरनन्दीपुरम के नाम से बनेगी नयी टाउनशिप

गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड की सोमवार को मेरठ में सम्पन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो गए। जिनसे गाजियाबाद के विकास को निश्चित रूप से विकास रूप से पंख लगेंगे। साथ ही जीडीए की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

इस बैठक में नमो भारत ट्रेन (आरआरटीएस ) के पास नया गाजियाबाद टाउनशिप विकसित करने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी। इसका नाम हरनन्दीपुरम होगा। इसके अलावा इन्दिरपुरम विस्तार योजना एकल आवासीय भूखण्डीय तलपट मानचित्र में परिवर्तन,प्रॉपर्टी मूल्य फ्रीज करने, वेवसिटी की संशोधित डीपीआर सम्बन्धी खास प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बैठक मण्डलायुक्त व जीडीए अध्यक्ष सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बैठक में कुल 26 प्रस्ताव रखे गए। जिन पर बोर्ड ने विचार विमर्श किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

-हरनन्दीपुरम होगा नया गाजियाबाद टाउनशिप का नाम

अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए क्षेत्र में हिन्दन नदी प्राधिकरण क्षेत्र के आर-पार सेI जाती है। हिन्डन नदी को प्रमुखता देने के लिए तथा जनसंशाधन की शुद्धता और उपलब्धता की ओर आम नागरिकों का ध्यान आकर्षण लाने के लिए नये गाजियाबाद का नाम हरनन्दीपुरम प्रस्तावित किया जा रहा है। नयी आवासीय योजना लाने से गाजियाबाद के आम नागरिकों को छोटे-बड़े भूखण्डों की उपलब्धता होगी। विकास कार्य होने से स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इससे एनसीआर क्षेत्र में आर्थिक समवृद्धि आयेगी। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में छोटे-बड़े भूखण्ड मिलने का अवसर प्राप्त होने पर अवैध काॅलोनियों के निर्माण पर रूझान कम होगा। यह योजना मात्र 541.00 हेक्टयर क्षेत्र में विस्तारित होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय