Friday, January 24, 2025

घोसी विस उपचुनाव : जिलाधिकारी को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज

मऊ। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा के उपचुनाव हेतु आज प्रातः सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इस बीच जिलाधिकारी मऊ को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।

जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को कई बूथों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण कार्यों का जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के उपरांत ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट प्रेषित किया गया।

मामला संज्ञान में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुसरण समिति (एमसीएमसी) के प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507, 171 एफ, 171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!