Sunday, December 29, 2024

‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय’, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी पर बोले गिरिराज सिंह

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय।

राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला के साथ खड़े हैं, जो पाकिस्तान की बात करते हैं, तो अब राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जब एलजी का जमाना था… तब हमले क्यों नहीं हो रहे थे। अब शुरू क्यों हो गए हैं।” उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक शैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही नेताओं को हिंदू दिखाई नहीं देते हैं। जहां उनका शासन होता है, वहां आमतौर पर इन दोनों ही नेताओं को कुछ और दिखाई देता है, जिसे मौजूदा राजनीतिक परिदश्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी ने बिहार की जनता को अच्छा संदेश दिया है कि मैं 2006 के पहले वाला सब कुछ ठीक कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि दीपावली और छठ हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पर्व है। सरकार को इस मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित करनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग त्योहार की खुशी आपस में बांट सके। इस बीच, उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि दंगा कोई और नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव खुद ही कराना चाहते हैं। मेरी नियत तो साफ है। मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि “बंटोगे तो कटोगो”। मैं शुरू से ही यह नारा दे रहा हूं और आगे भी यही देता रहूंगा। मैं हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहा हूं, जिसे अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय