Monday, December 23, 2024

सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं, कार्रवाई के लिए सीएम योगी को धन्यवाद : गिरिराज सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं होने की बात कहते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का स्वागत करते हुए सीएम योगी को धन्यवाद कहा है।

गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “योगी को धन्यवाद देता हूं कि वह हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। सनातनियों से अनुरोध है, हलाल उत्पादों का उपयोग न करें। संभव है कि हलाल उत्पाद सर्टिफ़िकेशन के उगाही का उपयोग समाज, सनातन और देश को कमजोर करने के लिए किया जा रहा हो।”

सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में कहा, “सनातन धर्म में हलाल मांस, चिकन, कपड़े और साबुन जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए कोई जगह नहीं है। यह धीरे-धीरे इस्लाम को स्थापित करने की साजिश है। सनातन धर्म में हलाल का कोई स्थान नहीं है। इसे रोकने के लिए जांच के लिए योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय