गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत आने वाले इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड चौकी क्षेत्र में राह चलती युवती को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की उछलकर सड़क पर गिर पड़ी। इसके बाद कार सवार कार लेकर हुआ फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरा मामला मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस कार सवार की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।