नोएडा। नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले चार लोगों ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में एक छात्रा समेत चार लोग शामिल है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा तथा 27 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली कुमारी करिश्मा ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पढ़ाई को लेकर उसे डांट दिया था। इस बात से वह नाराज थी। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश कुमार झा 27 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा आयुष पुत्र नवल किशोर निवासी बुद्ध विहार ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद के विजयनगर पुलिस द्वारा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बुद्ध विहार कॉलोनी में ही रहने वाले मनोज प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उम्र 55 वर्ष में मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत मे उपचार के लिए उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।