Sunday, April 13, 2025

सर्राफा बाजार में 90 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी जोरदार तेजी

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। इस तेजी के कारण सोना 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के काफी करीब पहुंच गया है। इसी तरह चांदी की कीमत भी आज जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। भाव में आई तेजी के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 89,790 रुपये से लेकर 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 82,310 रुपये से लेकर 82,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। कीमत में तेजी आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी आज 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

 

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 82,460 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 80,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 89,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 82,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 82,310 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 82,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 82,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 89,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 82,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 89,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 82,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

सनातन धर्म को बदनाम करने वालों का जवाब है ‘होली’: योगी

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 82,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें :  विदेशी मुद्रा भंडार 6.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 665.4 अरब डॉलर पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय