नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि देश में आईटी क्रांति का दौर है और सरकार हर नागरिक इसका लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार की आईटी हब स्थापना से पहले इसके लिए ढांचागत सुविधाओं की व्यवस्था करने सहित कई नीतियां हैं। करीब 70 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए सरकार इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए तत्पर है। सरकार बेंगलुरु तथा हैदराबाद जैसे शहरों के अलावा भी इस दिशा में कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में 64 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और इसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। सरकार देश की हर नागरिकब को आईटी क्रांति का फायदा उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है।