नोएडा। जनपद हापुड़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे मलखान सिंह ने शनिवार को जिला जज गौतमबुद्ध नगर का पदभार ग्रहण किया।
किसान की पगड़ी के सम्मान का मामला है, जिसने माँ का दूध पिया है, समय रखकर सामने आ जाये -योगेश शर्मा
पदभार ग्रहण करने पर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में एसोसिएशन सचिव अजीत नागर एडवोकेट व अन्य अधिवक्ताओं ने जिला जज मलखान सिंह के चेंबर में मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा बार एसोसिएशन की समस्याओं और उनको निस्तारण के विषय में सौहार्द पूर्ण वातावरण में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
हमसे बड़े हिन्दू और राष्ट्रभक्त नहीं है ये, शनिवार को शहर जाम कर देंगे -नवीन राठी
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद जिला जज ने सकारात्मक तरीके से बार और बैंच के मध्य समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं को निस्तारण कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। जिला जज के स्वागत करने वालों में अजीत भाटी, चरण सिंह भाटी, महेश गुप्ता, ओमकार, प्रमोद शर्मा, कपिल शर्मा, श्याम सिंह भाटी, नीरज भाटी, अरविंद कुमार, पवन भाटी, विशाल नागर, राजीव भाटी, अमीरूदिन, सविता, सत्येंद्र खारी, अरूण नागर सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।