नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि सरकार तेज विकास दर के साथ अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और इसका विस्तार करने तथा लोगों की आकांक्षाओं के मद्देनजर उपयुक्त परिस्थितियां तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है।
श्रीमती सीतारमण ने इसे कर्तव्य काल की शुरुआत बताते हुए भारतीय गणतंत्र के 75वें साल में प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था, “हम नई आकांक्षाओं, नई चेतनाओं और नए दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र के विकास के प्रति स्वयं को समर्पित करें, क्योंकि हमारा देश अनंत संभावनाएं और अवसर प्रदान कर रहा है।”
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 22.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 43 करोड़ ऋण मंजूर करने के साथ हमारे युवाओं की उद्यमिता से जुड़ी आकांक्षाओं को मजबूती दी गई है। इसके अलावा, फंड ऑफ फंड्स, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टार्ट-अप क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं से भी हमारे युवा वर्ग को सहायता प्रदान की जा रही है और वे ‘रोजगारदाता’ भी बन रहे हैं।