मेरठ। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कार्यालयों के साथ ही भारतीय स्टेट बैंकों की तीन शाखाओं को ईद की छुट्टी वाले दिन शनिवार और रविवार को भी खोलने के निर्देश दिए। इससे उम्मीदवारों को अनापत्ति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने और चालान धनराशि बैंकों में जमा करने में आसानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ जनपद की सदर, मवाना और सरधना तहसीलों के एसडीएम, नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को ईद के अवकाश और रविवार को भी कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों की अदेयता और जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले कार्यालयों को सार्वजनिक अवकाश में भी खोलने को कहा है। ताकि उम्मीदवारों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की मेरठ कैंट शाखा, सरधना और मवाना शाखाओं को भी ईद और रविवार के अवकाश में खोलने को कहा है। इससे उम्मीदवार अपने नामांकन की चालान धनराशि बैंकों में जमा करा सकेंगे। इससे चुनावी प्रक्रिया बाधित नहीं होगी।