Monday, May 12, 2025

मुजफ्फरनगर के द0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल में ’क्रिसमस डे’ का भव्य आयोजन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के द0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल में ‘क्रिसमस डे’ के उपलक्ष्य में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें आकर्षक नृत्य, कविता पाठ, जिंगल कैरल्स और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह

 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और क्रिसमस ट्री सजावट से हुई। बच्चों ने संताक्लॉज के वेश में जिंगल बेल्स गाते हुए सभी को खुशी और उत्साह का अनुभव कराया। लघु नाटिका के माध्यम से यीशु मसीह के जन्म की कहानी को भी जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि क्रिसमस शांति और प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने विद्यालय परिवार और उपस्थित सभी लोगों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

 

मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनकी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम ने सौहार्द और प्रेम का संदेश देते हुए सभी के दिलों में खुशी और उत्साह भर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय