बागपत। बड़ौत के श्री राम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में सोमवार को नगर के मुख्य रास्तों से भगवान प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कॉलेज में समाप्त हुई। जहां पर कॉलेज में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रामलला विराजमान किए गए।
पंचवटी मंदिर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए श्री रामचंद्र भगवान का पूजन तिलक हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर आरती की। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री केपी मलिक, कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी प्रधानाचार्य राजीव तोमर व मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कुंदन भारद्वाज ने किया।
इसके बाद शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन मूर्ति बाजार पुलिस चौकी, संजय मूर्ति, नेहरू मूर्ति, फूंस वाली मस्जिद, बडौली रोड, पीएन शर्मा पार्क, अमीनगर सराय से होते हुए कॉलेज प्रांगण में संपन्न। जहां कॉलेज प्रांगण में स्थित राम मंदिर में अयोध्या राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के अभिमुहूर्त, मंत्रोचरण के साथ रामलाल के साथ शिव परिवार, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई।