Thursday, January 23, 2025

कानपुर में हर्ष फायरिंग में दूल्हे की चाची की मौत, चाचा कर रहे थे अंधाधुंध फायरिंग

कानपुर । नर्वल थाना क्षेत्र के नगवा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान बुधवार रात गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। परिजन शव लेकर चुपचाप फतेहपुर भाग गए। वारदात की जानकारी होते ही पुलिस ने गुरुवार को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

चकेरी अहिरवां के विराट नगर निवासी सूर्यभान दीक्षित के बेटे अंकित की बुधवार को नर्वल निवासी सुनील पांडेय की बेटी प्रिया से शादी थी। नौगवां हरचंद्रखेड़ा गांव के जय प्रयाग मैरिज लॉन में रात 10 बजे बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात पहुंची और स्वागत हुआ।

पल भर में शादी की खुशी हुई मातम तब्दील

इस दौरान नशे में धुत लड़के के फौज से रिटायर चाचा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान फतेहपुर निवासी दूल्हे की चाची के सिर में गोली जा धंसी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

परिवार के लोग पास के एक निजी अस्पताल में दूल्हे की चाची को लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।

शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ चुका था। परिवार के लोगों ने आनन-फानन में बगैर रस्म और रिवाज के सिर्फ सात फेरे कराकर लड़की को विदा करा दिया।

उधर, परिवार के लोग दूल्हे की फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी मृतक चाची रश्मि का शव लेकर फतेहपुर भाग निकले। सुबह पुलिस को बताए बगैर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे।

इसी दौरान पुलिस तक मामला पहुंचने पर नर्वल थाने की पुलिस फतेहपुर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिवार के लोगों ने शव को कानपुर नहीं आने दिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी सीके मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद आरोपी का नाम एफआईआर में बढ़ाया जाएगा। इसके बाद आरोपित को जेल भेजने के साथ ही पिस्टल को भी जब्त किया जाएगा। फिलहाल अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!