हमीरपुर। जिले में शुक्रवार को कथित मौलाना ने झाड़फूंक कर बीमार महिला का इलाज करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया, मामला जानकारी में आते ही मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड हाईकोर्ट में हुए पेश, ग़लती की बिना शर्त मांगी माफी
मौदहा कस्बा में सारी रात चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने और हिन्दू समुदाय के घर में मजार बनाकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराने का मामला दर्ज किया है। गुरुवार की आधी रात कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक हिन्दू समुदाय के व्यक्ति के घर में कथित मौलाना सहित अन्य लोगों ने मुस्लिम धर्म की गतिविधियां शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर: प्रेमी के साथ शादी कर थाने पहुंची लड़की, अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही
इसके बाद आसपास के लोगों ने हिन्दू संगठनों के युवाओं को मामले की जानकारी दी और उसके बाद संगठन के युवाओं ने पुलिस को मामले से अवगत कराया तो पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से छापेमारी की। उक्त मकान में कथित मौलाना हूरुददीन पुत्र बुद्धू निवासी मोहल्ला छिपटहरी मर्दन नाका बांदा जो लगभग एक दशक से कस्बे के अलग अलग मोहल्लों में रह रहा था। मौलाना ने महिला उर्मिला का झाड़ फूंक के माध्यम से इलाज शुरू किया था।
मेरठ में शिक्षक दंपती की बेटी को बंधक बनाकर लाखों की लूट
उर्मिला ने बताया कि बाबा ने कहा था कि तुम्हारे घर में प्रेत दफन है, इसलिए यहां पर बाबा का मजार बनाकर कुछ अनुष्ठान करना पड़ेगा और वही अनुष्ठान बाबा हूरुददीन कर रहा था, जिसमें कव्वालियों का प्रोग्राम चल रहा था और हमारे घर में मजार भी बनवा दिया है। बाकी धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। हम हिन्दू हैं और हिन्दू ही रहेंगे। पुलिस ने मामले में देररात छापे मारी कर कव्वालों सहित कथित मौलाना को गिरफ्तार किया है। महिला उर्मिला की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने की धारा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की कानूनी अड़चन खत्म,अब अन्य शहरों के लिए भी शुरू होंगी फ्लाइट
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मौदहा में एक घर में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हूरुददीन, मेराज हसन, इरफान सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि सभी से पूछताछ की जा रही है।