मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक दंपती के मकान में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
मेरठ में पूर्व कांग्रेसी नेता और एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन
जानकारी के अनुसार, थाना मेडिकल क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी में शिक्षक रविंद्र अग्रवाल, जो मोदीनगर में शिक्षक हैं, और उनकी पत्नी वंदना, जो डीएवी स्कूल में टीचर हैं, रहते हैं। उनकी बेटी अनन्या (15) एमपीजीएस में कक्षा 10 की छात्रा है।
मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम को दी बधाई, दिव्यांगजनों के लिए उठाई मांग
आज अनन्या घर पर अकेली थी, जब दो बदमाश उनके घर पहुंचे। अनन्या ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश घर में रखी नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। अनन्या ने आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।