मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष और समाजसेवी ताराचंद शास्त्री (90) का आज शुक्रवार सुबह निधन हो गया।
मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेसी/समाजसेवी ताराचंद शास्त्री का बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया। ताराचंद शास्त्री के निधन पर शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने शोक जताया है। उनके परिवार में पत्नी, बेटे विक्रमजीत सिंह और दो बेटियां तथा भरा पूरा परिवार है।
डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा
ताराचंद शास्त्री राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे। कांग्रेस के प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया कि वह कांग्रेस के प्रदेश में कोषाध्यक्ष रहे और सहारनपुर से 2004 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे। इसी के साथ मुजफ्फरनगर से भी उन्होंने बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। सरधना, खतौली से ताराचंद शास्त्री विधायक का चुनाव लड़ चुके थे।