Tuesday, April 15, 2025

ग्रेटर नोएडा में चाची ने भतीजे पर चलवाई थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम नगला चमरू में रहने वाले एक युवक के ऊपर 11 फरवरी की रात को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने उसकी चाची को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मामूली विवाद में चाची ने अपने भाइयों को मायके से बुलाकर अपने भतीजे के ऊपर गोली चलवाई थी। पुलिस ने आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भाई फरार हैं।
https://royalbulletin.in/iqra-surrounds-the-government-on-this-issue-in-lok-sabha/296444
 थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हरेंद्र भाटी ने 12 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह नगला चमरू गांव के रहने वाला हैं।  पीड़ित के अनुसार 11 फरवरी की रात 10 बजे के करीब उसका भतीजा अंकित पुत्र रिशिपाल उम्र 30 वर्ष घर पर था, तभी तीन लोग आए। उन्होंने आवाज लगाकर उसे घर से बाहर बुलाया। जैसे ही उनका भतीजा गेट पर पहुंच तीनों लोगों ने उसके भतीजे के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार गोली उसके भतीजे के पैर में लगी है। उसका उपचार ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है।
https://royalbulletin.in/new-income-tax-bill-can-be-done-in-parliament-on-thursday-there-will-be-a-change-in-64-years-old-act/296633
 उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तथा बृहस्पतिवार को उक्त घटना को अंजाम दिलवाने वाली महिला नीतू पत्नी हरेंद्र भाटी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है की घायल अंकित की मां उसके घर के सामने खाली प्लाट में उपला पाथती है। आरोपी नीतू के बच्चे वहां पर खेलते हैं। जिसकी वजह से उपला खराब हो जाता है। घायल युवक की मां ने अपनी देवरानी के बच्चों को वहां खेलने से मना किया था। इस बात को लेकर नीतू और उसकी जेठानी में झगड़ा हो गया था। घायल युवक अपनी मां की तरफ से जाकर चाची से बहस करने लगा। यह बात उसकी चाची को नागवार गुजरी तथा उसने अपने भाइयों को फोन करके घर पर बुलाया। उसके भाइयों ने युवक के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। इस मामले में गिरफ्तार महिला के पति ने ही थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें :  Diljit at Met Gala 2025 पंजाबी प्राइड ग्लोबल फैशन मंच पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय