जानसठ– भारतीय सफाई मजदूर यूनियन के नगर अध्यक्ष रोहित चावला के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मृतक आश्रितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और संविदा सफाईकर्मियों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
रोहित चावला ने बताया कि 2006 से अब तक संविदा सफाईकर्मियों को पीएफ, पेंशन और बीमा का लाभ नहीं मिला। 8 फरवरी 2017 और 2024 के शासनादेश के बावजूद नगर पालिकाएं और नगर पंचायतें इन आदेशों का पालन नहीं कर रही हैं, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संविदा पर काम करने वाले कई सफाईकर्मियों की मौत हो चुकी है, लेकिन उनके परिवारों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। इस मुद्दे को लेकर 4 फरवरी को डीएम और सीएम पोर्टल पर ज्ञापन भेजा गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
मुजफ्फरनगर में दलित महिला टीचर को नहीं मिल रहा इंसाफ,महिला सीओ पर भी लगाए गंभीर आरोप !
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे। धरने में बाबूराम, सुधीर कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, सागर, सुनील, विदेश कुमार, अंकुर, गोविंद, मोनू कुमार, दिनेश, कमल, राजकुमार, आशीष कुमार, विनीत और लाखन सिंह सहित कई सफाईकर्मी शामिल रहे।