मोरना– मोरना में देर शाम दो दबंगों द्वारा एक युवक पर हमला करने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। इस घटना में युवक की बाइक गिर गई और उसका आटा सड़क पर बिखर गया।
भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी संजू ने चौकी में तहरीर दी कि गुरुवार शाम आटा लेकर लौटते समय गली के मोड़ पर दो युवकों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। संजू के विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की, जिससे बाइक गिर गई और आटा सड़क पर फैल गया।
दूध के पैसो को लेकर हुआ बवाल, मारपीट के दौरान युवती की उंगली चबाने का आरोप
संजू किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। संजू ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में रोष: घटना के बाद गांव के लोगों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए।