Wednesday, April 16, 2025

मध्य प्रदेश : झांसी-खजुराहो एनएच पर बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर निवासी सोलंकी परिवार होली के मौके पर शुक्रवार को कार से बागेश्वर धाम आ रहा था। यहां तीन दिवसीय होली मिलन समारोह चल रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में होली से पहले चेयरपर्सन ने दी विकास की सौगात, 15वें वित्त के कार्य शुरू, 35 निर्माण कार्य मंजूर

 

यह कार तेज रफ्तार से थी और झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर बसारी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बमीठा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से जा टकराई।

 

 

बताया गया है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ और कार की रफ्तार तेज थी। उसने नियंत्रण खो दिया। यह कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। बागेश्वर धाम में चल रहे होली मिलन समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर हमला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय