Thursday, July 4, 2024

हाथरस हादसे में घायल लोगों से मिलने पहुंचे यूपी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे दोषी

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को दर्दनाक हादसे के बाद भाजपा नेता और योगी सरकार में राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को घायलों का हालचाल जाना। हाथरस के बागला जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, केंद्र और प्रदेश सरकार घायलों के साथ खड़ी है। इस मामले की जांच चल रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाथरस में सत्संग के दौरान हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ भीड़ एक साथ बाहर निकली और पार्किंग की तरफ दौड़ी। जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। गिरे हुए लोगों को भीड़ रौंदते हुए आगे निकल गई। इस कारण 123 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं।

 

इस केस की जांच सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में 5 सदस्यों की एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है। साथ योगी सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि वो इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंप कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हादसे में घायल हुए लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय