Tuesday, December 24, 2024

साइबर ठगी से कैसे बचें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की मदद से हमारी एक मिनट की आवाज की क्लिप से नकली आवाज बनाकर नाते-रिश्तेदारों से सायबर अपराधी मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। आपकी सजगता ही एकमात्र बचाव है।  मोबाइल पर ओटीपी आए तो उसे बिना पढ़े कभी कोई कार्यवाही न करें। ओटीपी पढऩे से पता लग जाएगा कि ओटीपी आया क्यों है। गलती तब होती है, जब बिना मैसेज पढ़े किसी को हम ओटीपी बता देते हैं। इससे ठग हैकिंग कर लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं।
मोबाइल गेम के लिए ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन हटाएं
बच्चे अक्सर मोबाइल फोन पर गेम खेलते हैं। इनमें कई गेम ऐसे होते हैं, जिनका ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। बच्चे बिना बताए एटीएम या फिर क्रेडिट कार्ड से गेम को ऑनलाइन खरीद में उपयोग कर लेते हैं। इसमें एक बार ही ओटीपी की जरूरत होती है। फिर, बगैर ओटीपी के खाते से पैसा लगातार कटता रहता है। इस सेटिंग को तुरंत बदल दें।
चक्षु पोर्टल पर नंबर कराएं ब्लॉक
फोन पर बैंक केवाईसी, बिजली, गैस कनेक्शन, इंश्योरेंस पॉलिसी, ऑनलाइन नौकरी, लोन, ऑफर, गिफ्ट, लॉटरी या फर्जी कस्टमर केयर जैसे फोन बारंबार आते हों तो इनकी चक्षु पोर्टल पर शिकायत करके ब्लॉक करा देना चाहिए।
ऐसे पता करें, आपके नाम से कितने सिम
अक्सर हमारे आधार कार्ड का दुरुपयोग करके कई सिम जारी करा लिए जाते हैं। इसका पता तब लगता है, जब इस सिम से कोई अपराध पकड़ा जाता है। आपके नाम से कितने सिम अलॉट हैं, इसे sancharsaathi.gov.in पर जाकर सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद टैफकोप के विकल्प पर क्लिक करके जान सकते हैं।
व्हाट्सएप हैक होने से बचें…
अनजान फाइल को फोन में डाउनलोड न करें। खासकर उन फाइलों को जिनमें डॉट एपीके लिखा हो। इसे डाउनलोड करने पर व्हाट्सएप हैक हो सकता है।
405 अनजान मोबाइल नंबर पर डायल करने से भी व्हाट्सएप हैक हो सकता है।
फोन चोरी होने पर तुरंत दें सूचना
बैंक अकाउंट से जुड़े फोन के चोरी होने या गुम होने पर खाता ब्लॉक कराने के साथ तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर गुमशुदगी दर्ज कराएं। यहां फोन का ईएमईआई नंबर व अन्य जानकारी देनी होती हैं।
ठग प्राय: इस तरह के प्रलोभन देकर हमें फंसाते हैं …
यूट्यूब विज्ञापन लाइक करने पर पेमेंट
प्रोडक्ट लाइक या रिव्यू करने पर कमाई
– पेंसिल बनाने और  पैकिंग करने का काम।
– सस्ते दामों पर ऑनलाइन गाय-भैंस बेचना।
– ओएलएक्स पर खुद को आर्मी का जवान बताकर सामान खरीदना व बेचना।
– घर की छत या खेत में टावर लगवाने का लालच देना।
– स्कॉलरशिप, सरकारी योजना और शादी की राशि देने के नाम पर।
– सरकारी नौकरी के नाम पर पत्र देना।
– एटीएम बूथ पैसे निकालने में मदद करना।
– एटीएम लगवाने के लिए
– लाटरी निकल गई यह सूचना
– बिजली या फोन बंद करने की चेतावनी
– पार्सल में कुछ गलत सामान पकड़ा गया है
– रिवार्ड प्वाइंट समाप्त हो रहे हैं
– शेयर ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर पैसा कई गुना करना।
– अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यहां तुरंत शिकायत करें 193 पर या cybercrime.gov.in पर क्योंकि सावधानी ही बचाव है।
विवेक रंजन श्रीवास्तव – विनायक फीचर्स

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय