मीरापुर। ग्राम मुझेडा के निकट नई बस्ती में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये जा रहे मकान के निर्माण को राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कराया।
ग्राम मुझेडा के लेखपाल मंगेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम मुझेडा में मुंतजिर कॉलोनी के पास कुछ लोग राजस्व विभाग की बंजर भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। लेखपाल मंगेश कुमार अपने साथ राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार गौतम, राजस्व निरीक्षक संजीव कुमार, हरेन्द्र कुमार लेखपाल मीरापुर व टीटू आदि के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होने देखा कि सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति नींव का निर्माण कर मकान बनाने की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने खसरा नंबर 801/1 जो कि सरकारी कागजातों में बंजर में दर्ज है, पर इंतखाब पुत्र इस्तकार द्वारा निर्माण कार्य करता हुआ पाया गया। इसके बाद टीम ने मौके पर बुलडोजर मंगवाकर निर्माण कार्य ध्वस्त करा दिया तथा इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले कुछ लोगो को कब्जे हटाने का नोटिस दिया। इस दौरान कुछ लोगो द्वारा टीम का विरोध भी किया गया।
नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि खसरा नंबर 801/1 बंजर व कल्लर भूमि में दर्ज है, जिस पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा था। शनिवार को राजस्व टीम ने शिकायत पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर खसरा नंबर 801/1 को कब्जा मुक्त करा दिया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में जहाँ पर भी अवैध निर्माण की शिकायत मिलेगी उसके विरूद्ध अभियान चलाकर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई जाएगी।