मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अपर जिलाधिकारी राजस्व को सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि कृषि यंत्रों पर लगाई गई जीएसटी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पुंडीर ने अवगत कराया कि भारतीय किसान संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कृषि यंत्रों पर लगाई गई जीएसटी का विरोध प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि पहले कृषि यंत्रों पर टैक्स नहीं लगाया था लेकिन जब से जीएसटी लागू हुई है उसी के बाद से कृषि यंत्रों पर भी जीएसटी वसूली जा रही है।
जिलाध्यक्ष अशोक पुंडीर ने बताया की कृषि यंत्रों पर 5 फ़ीसदी से लेकर 18 फ़ीसदी तक जीएसटी वसूली जा रही है। जिसको किसान हित में वापस लिया जाए।