Wednesday, April 16, 2025

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आकर गार्ड की मौत

Guard Dies After Being Hit by Overloaded Tractor in Muzaffarnagar. मुजफ्फरनगर के केके पेपर मिल में 60 वर्षीय गार्ड सुभाष की ओवरलोड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से मौत हो गई। बुधवार को करीब 2:30 बजे, जब एक ओवरलोड ट्रैक्टर फैक्ट्री से सामान लेकर बाहर निकल रहा था, तो अचानक ट्रैक्टर ऊपर उठ गया और सुभाष उसकी चपेट में आ गए। सुभाष को बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन परिजनों का कहना है कि उनकी मौत फैक्ट्री में ही हो चुकी थी।

परिजनों का हंगामा
घटना के अगले दिन, गुरुवार को सुभाष के परिजन सैकड़ों लोगों के साथ तीन ट्रैक्टर-ट्राली में फैक्ट्री पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण सुभाष की जान चली गई। बाद में, परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच समझौता हुआ और ग्राम प्रधान और परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में 8 लाख रुपये मुआवजे के रूप में तय किए गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर ही परिजनों को चेक सौंपा।

जांच और आश्वासन
केके पेपर मिल के प्रबंधन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वे मामले की जांच करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मामले की जानकारी मिलने पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में जिम और कैफ़े का शुभारम्भ
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय