बिजनौर । बिजनौर के सुमाल खेड़ी गांव में उस समय लोग परेशान हो गए, जब आबादी के बीच ग्रामीण रोहताश व सचिन के मकान में खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ पर अचानक एक गुलदार दिखाई दिया।
जिसको देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी, भीड़ देखकर गुलदार जंगल के रास्ते कूदकर भाग गया।
गुलदार को देखने वाले प्रधान पति धर्म पालसिंह, मंगल, अंजू, मंगल सिंह, वीरपाल सिंह, सचिन, कविता, गजेंद्र, राजेंद्र आदि ने बताया कि इस तरह गुलदार का आबादी के बाद अब हमारे घरों तक पहुंच जाना हमारी जान के लिए खतरा साबित हो सकता है, इसलिए सभी ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।