देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी वन विभाग गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है।
रविवार को देहरादून के किमाड़ी के मराड़ी चक में गुलदार ने एक बार फिर 10 साल के बच्चे का शिकार किया। जिससे दहशत का माहौल बन गया है।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के तमाम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा को फील्ड में जाने के निर्देश दिए। साथ ही 10 साल के बच्चे का शिकार करने वाले गुलदार को मारने के आदेश दे दिए हैं।