Thursday, April 17, 2025

हैकर ने गाजियाबाद की ट्रैवल्स एजेंसी की आईडी हैक कर सात लोगों को कराई यात्रा  

गाजियाबाद। साइबर हैकर ने थाना कौशांबी क्षेत्र स्थित एक ट्रेवल एजेंसी की फ्लाइट टिकट बुकिंग यूनिक आईडी हैक कर सात लोगों की हवाई यात्रा की टिकट बनाकर यात्रा कराई है। इन टिकटों पर सात लोगों ने मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु, वाराणसी, गोवा समेत अन्य शहरों की यात्रा की। ट्रेवल एजेंसी मालिक अजय प्रकाश को जब आईडी हैक का पता चला तब उन्होंने छानबीन शुरू की।

 

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

हैकिंग कश्मीर के बारामूला स्थित ट्रेवल एजेंसी से होने की बात सामने आई। मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर साइबर बेवसाइट पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। हैकिंग अक्तूबर 2024 में हुई और 15 जनवरी को शिकायत कौशांबी थाने में ट्रांसफर हुई। एक महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

 

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

ट्रेवल कंपनी के संचालक अजय प्रकाश ने बताया कि उनकी कंपनी के कार्यालय कई राज्यों में हैं। आठ अक्तूबर को उनकी एजेंसी की बुकिंग आईडी हैक की गई थी। इसके बाद करीब 12 टिकट अवैध रूप से बुक किए गए।
इनमें से पांच टिकट की बुकिंग पहले कैंसिल की गई और उसके बाद सात टिकट की कंफर्म बुकिंग की गई थी। टिकट में लिखे ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर शक होने की वजह से उन्होंने जांच की तब पूरा मामला खुला। बुक हुए सभी टिकट पर फर्जी मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस डाले गए थे। हैकर ने उनकी एजेंसी के नाम से अकासा एयर और स्पाइस जेट एयरलाइंस के पहले पांच टिकट बुक किए।

यह भी पढ़ें :  ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बीईएसएस का दौरा किया, कहा- बैटरी बैंक को जल्द किया जाएगा जनता को समर्पित

 

 

 

इसके बाद उन्हें रद्द कर उनके रिफंड अमाउंट से ही सात नए टिकट बुक कर दिए। यह टिकट मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, पूणे, गोवा समेत अन्य शहरों की यात्रा के लिए थे। अजय प्रकाश ने बताया कि टिकट बुक करने के लिए पहले आईडी में नकदी जमा करनी पड़ती है। जब आईडी हैक हुई तब उसमें रकम नहीं थी। इसलिए हैकर ने पहले उनकी बुक की गई टिकट रद्द की। उसके ही रिफंड अमाउंट से नई टिकट बुक की। बताया कि छह अक्तूबर 2024 से शुरू हुआ अवैध रूप से टिकट बुकिंग का सिलसिला 19 नवंबर 2024 तक चला।

 

 

जब उन्हें आईडी हैक होने का पता चला तो उन्होंने अपनी आईडी के पासवर्ड बदलकर ओटीपी सिस्टम को लागू किया। इसके बाद आईडी की हैकिंग बंद हो सकी। उनकी एजेंसी को करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय