खतौली। पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आव्हान नागरिकों से किया है।
पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने कहा है कि लोकसभा चुनावों का बिगुल आज कल में बजने ही वाला है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। नागरिक संवेदनशील मुद्दों और चुनाव को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से परहेज़ करे। पुलिस प्रशासन और हर अमन पसंद की प्राथमिकता कस्बे में भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की है। रहमतों और बरकतों वाला मुकद्दस रमज़ान का महीना चल रहा है।
पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने समाज के युवाओं से मस्जिदों में इबादत करने के बाद वक्त से अपने अपने घरों को पहुंचने तथा खुशी के साथ ईद की तैयारी में मशगूल रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बे के नागरिकों को पालिका स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है।
पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कस्बे में पालिका स्तर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिये रात दिन मेहनत की जा रही है और यह मेहनत निरंतर जारी रहेगी। हाजी शाहनवाज लालू ने पालिका संबंधित समस्याओं का निराकरण कराने के लिए नागरिकों से सीधे सम्पर्क करने के अलावा व्हाट्सऐप द्वारा अपनी समस्या निदान कराने का आव्हान किया है।