मुजफ्फरनगर। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के आवास पर हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर विरोध प्रकट किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने की, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमवती और विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी प्रवीण चौधरी रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है और संवैधानिक संस्थाओं का निरंतर दुरूपयोग किया जा रहा है, इससे ऐसा प्रतीत होता है सरकार ने एक नई योजना पीपी योजना (प्रधानमंत्री प्रताडऩा योजना) शुरू की है। चूंकि आज जो हम अमृत महोत्सव प्रजातंत्र का अमृतकाल मना रहे हैं और ऐसे में लोकतंत्र के गला घोंटने की कार्यवाही और विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब न देते हुए उसे अयोग्य घोषित करना, उसे दबाना, डराना और धमकाना यह सब हो रहा है, यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में और बाहर भी तीन सवाल पूछे गए जिनका जवाब हमें लेना है, जिनमें मुख्यत: 20,000 करोड़ रुपए किसके हैं? दूसरे ये शैल कंपनियां किसकी है? और तीसरे जब कंपनियों के शेयर लगातार गिर रहे थे और जब 60 प्रतिशत तक गिर गया, तब हमारे एसबीआई और एलआईसी के पैसे किसके आदेश पर अडानी की कंपनियों पर लगाया जा रहा था। ये कुछ बड़े सवाल है, जिनके जवाब हम भाजपा सरकार से लेना चाहते हैं।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीमती ओमवती ने भी कहा कि राहुल गांधी देश के किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों, नौजवानों और महिलाओं की आवाज बन चुकें हैं। उन्होंने लगभग पांच महीने की भारत जोड़ो यात्रा कर महंगाई, बेरोजगारी और समाज में जो खाईं है, उसे पाटने के लिए ही यात्रा की है।
बैठक में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती ओमवती, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी प्रवीण चौधरी, अब्दुल्ला आरिफ़, अशोक वर्मा, गुफरान काजमी, महफूज राणा, युगल किशोर भारती, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, धीरज महेश्वरी, अनिल दत्त शर्मा, देवेन्द्र कश्यप, राजकुमार शर्मा, मुनीर सईद, असजद एडवोकेट,कमल मित्तल, सगीर मलिक, बिल्किस चौधरी, बालिस्टर मौतला, अशोक शर्मा, जगदीश अरोरा, अजहरुद्दीन राणा, जगदीश बिंद्रा, इकराम सैफी, अमन प्रधान, मौ. वाहिद, तपन शर्मा, आसिफ, विक्रांत चौधरी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।