बिजनौर। जिले के शेरकोट थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल का शव अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग स्थित राधे लाल डिग्री कॉलेज के समीप एक बाग में रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, एसपी पूर्वी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। हेड कांस्टेबल के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
वहीं दूसरी ओर जलालाबाद में कोतवाली मार्ग पर सरवनपुर नहर क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को गन्ने के खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मृतक के सिर पर धारदार हथियारों से लगी गंभीर चोटों के निशान हैं। मृतक की जेब से स्योहारा निवासी लवकुश नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।