सहारनपुर। डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है। एसबीडी जिला अस्पताल से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू मरीजों के लिए 115 बेड आरक्षित कर दिए हैं। जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लार्वा भी पनपने लगा है, जो आने वाले दिनों में खतरा बन सकता है।
फिलहाल राहत वाली बात यह है कि अभी डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग ने विभागों से आपसी तालमेल शुरू कर दिया है, जिससे डेंगू से पहले सभी तैयारियां की जा सकें। एसबीडी जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए दस बेड का वार्ड आरक्षित कर दिया है।
इसके अलावा फतेहपुर, देवबंद, सरसावा, नानौता, नागल, गंगोह, रामपुर मनिहारान, गंगोह, बेहट, साढ़ौली कदीम, पुवांरका आदि 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। इन दिनों चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं।