नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 62 नए मरीज पाए गए हैं। जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 298 हो गई है, जो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 62 नए मरीज पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 298 हो गई है। उन्होंने बताया कि इसमें 289 मरीजों का होम आइसोलेशन मे ईलाज चल रहा है। जबकि 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है। कोरोना का वार तेज हो रहा है। बीते 9 दिनों में संक्रमण के 426 मामले पाए गए हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच एक बार फिर पाबंदियों का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि शासन के दिशा निर्देशों के बावजूद लापरवाही का सिलसिला जारी है। लोग मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ने लगी हैं। अप्रैल के शुरुआती 9 दिनों में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 15 गुना तक बढ़ गई है। बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है। विशेषज्ञों ने विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। वही जनपद के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां भी कोरोना को लेकर लचर दिखाई दे रही है।