Saturday, April 26, 2025

बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर 4 अक्टूबर को सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस चंद्रधारी सिंह की बेंच ने याचिका पर अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को करने का आदेश दिया। पूजा की गिरफ्तारी पर लगी रोक भी 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

आज पूजा खेडकर की ओर से पेश वकील ने हाई कोर्ट से विस्तृत दलीलें रखने के लिए समय देने की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 4 अक्टूबर तक टाल दी।इस मामले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भी याचिका दायर कर पूजा खेडकर पर कोर्ट में झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया है। यूपीएससी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने 19 सितंबर को पूजा खेडकर को नोटिस जारी किया था।

यूपीएससी ने कहा है कि पूजा खेडकर की ओर से जो जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया उसमें झूठा बयान दिया गया है कि यूपीएससी ने उसका बायोमेट्रिक्स एकत्र किया है। यूपीएससी ने कहा है कि उसने अभी तक किसी उम्मीदवार का कोई बायोमेट्रिक्स नहीं लिया है। ऐसे में पूजा खेडकर का हलफनामा झूठा है। यूपीएससी ने कहा है कि पूजा खेडकर ने झूठा हलफनामा इसलिए दिया है ताकि अपने पक्ष में फैसला करवाया जा सके।

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है कि यूपीएससी ने ऐसी ही याचिका हाई कोर्ट की दूसरी बेंच में दाखिल कर रखा है जिस पर हाई कोर्ट ने पूजा खेडकर को नोटिस जारी किया है।

अग्रिम जमानत याचिका में हाई कोर्ट पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी है। हाई कोर्ट पूजा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए 12 अगस्त को गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी। पूजा खेडकर ने पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

पूजा खेडकर प्रोबेशन के दौरान अवैध मांग करने को लेकर विवादों में घिर गई थीं। कलेक्टर सुहास दिवासे ने खेडकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विवाद बढ़ने के बाद पूजा खेडकर पर महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी और पूजा खेडकर को फील्ड पोस्टिंग से हटा कर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया लेकिन वो तय समय पर एलबीएसएनएए नहीं पहुंचीं।

18 जुलाई को पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार किया था। पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाती नजर आ रही थीं। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पूजा खेडकर को यूपीएससी ने बर्खास्त कर दिया है। पूरा खेडकर ने अपनी बर्खास्तगी को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी और कहा था कि उन्हें इसकी सूचना प्रेस रिलीज के जरिये मिली थी। उसके बाद यूपीएससी ने पूजा खेडकर की बर्खास्तगी के आदेश की प्रति ई-मेल और उनके पते पर भेजने को कहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय