Thursday, May 1, 2025

खतौली में थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी और सीओ की अध्यक्षता में सुनवाई

मुज़फ्फरनगर। आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें थाना मंसूरपुर पर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी व सी.ओ. खतौली राम आशीष यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें थाना प्रभारी, समस्त राजस्व निरीक्षक आदि थाने पर उपस्थित रहे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

[irp cats=”24”]

 

थाना समाधान दिवस में कुल 02 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 01 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करवा दिया गया शेष 01 शिकायत संबंधित को जांच हेतु प्रेषित की गई। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने थाना मंसूरपुर पर शिकायत पंजिका का अवलोकन किया जिसमें पूर्व में आई शिकायतों की निस्तारण आख्या की संतुष्टि के संबंध में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर बात की गई कि क्या उनकी शिकायतों का निस्तारण सही हुआ है अथवा नही।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्टि दी गई कि उनकी शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया गया है वह शिकायत से संतुष्ट है। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें लंबित विवेचनाओं को नियमानुसार समय अवधि के भीतर पूर्ण करें थाने में खड़े वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कराए तथा मंसूरपुर चौराहे पर लग रहे जाम के संबंध में भी एसडीएम खतौली ने निर्देश देते हुए कहा कि वहां पर जाम लगने की शिकायत आ रही है जाम लगाने वाले वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय