गाजियाबाद। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत पहले चरण में शहर की दो सड़कों को मॉडल बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इन दोनों सड़कों को विकसित करने पर 36 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है, जिसमें से 18.03 करोड़ रुपये नगर निगम को मिल गए हैं। 24 जुलाई को इन दोनों ही सड़कों के लिए निविदाएं खोली जाएंगी।
नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि दोनों ही मोहननगर जोन की सड़कें पहले चरण में मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएंगी। इनमें शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के अलावा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन चौराहे से मोहननगर चौराहे को जोड़ने वाली करीब 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है।
शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक सड़क बनाने के लिए 7.54 करोड़ और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन चौराहे से मोहननगर चौराहे तक के लिए 10.49 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इन दोनों ही सड़कों पर फुटपाथ, साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बिजली-पानी की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।