Thursday, December 26, 2024

नोएडा में पुलिस कर रही थी चेकिंग, मुर्गी दाना के बैग में मिला 1.75 करोड़ का गांजा

नोएडा। एक कैंटर में मुर्गी दाना के बैगों में छुपाकर ले जायी जा रही 3 कुन्तल 51 किलो 100 ग्राम गांजा को थाना कासना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ की संयुक्त टीम ने आज मुखबीर की सूचना पर बरामद किया है। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर गिरोह को दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे का मूल्य 1.75 करोड़ बतायी जा रही है।

 

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार थाना कासना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, मेरठ की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सिरसा गोल चक्कर के पास एक कैंटर को तलाशी के लिए रोका। जांच करने पर कैंटर में मुर्गी दाना के 162 बैग मिले। उनकी गहनता से जांच की गई तो उसके अंदर छुपाकर रखी गई गांजे की भारी मात्रा में खेप मिली। जिसका वजन 3 कुन्तल 51 किलो 100 ग्राम है।

 

 

उन्होंने बताया कि मौके से हरीश कुमार उर्फ अंकुर उम्र करीब 37 वर्ष पुत्र धीर सिंह निवासी मोहल्ला जगमलान पट्टी कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत तथा हिमांशु उर्फ कमल उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी मोहल्ला जगमलान पट्टी थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर एवं  अपराधी हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कासना पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय