Friday, January 24, 2025

बीजेपी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक-झोंक, जमकर हुई नारेबाजी, हुई वायरल

जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी बाजार में गुरुवार दोपहर चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से जबरदस्त नारेबाजी के बीच तीखी झड़पें भी हुई। इस वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। फिलहाल दोनों तरफ के बुद्धजीवी नेताओं ने अपने-अपने खेमे के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। बीजेपी नेताओं ने विपक्षी खेमे से हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गुरुवार दोपहर बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के भतीजे श्यामराज सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह कौशिक, पूर्व ब्लाक प्रमुख सजल सिंह समेत भाजपा के कार्यकर्ता सिकरारा थाना क्षेत्र लेधुवा गांव से चुनाव प्रचार करके रीठी बाजार में पहुंचे थे, इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में जा रहे सपा कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम आ गया। दोनों तरफ से अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी होने लगी, जिसके चलते दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। हालांकि दोनों तरफ के बरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कहीं कोई मारपीट नहीं हुई है, सब जगह मामला शांत है। जिले में कहीं कोई इस तरह की घटना नहीं है।

इस मामले पर बीजेपी नेता श्याम राज सिंह ने बताया कि हम लोग चुनाव प्रचार करके रीठी बाजार में पहुंचे थे, इसी बीच से बीच सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम आकर मेरे वाहन के सामने नारेबाजी और बतमीजी करने करने लगे तथा दो बार हवाई फायरिंग की। हमलोगों अपने समर्थकों को समझा बुझाकर शांत करा दिया, मैंने इसकी शिकायत पुलिस से किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!